राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dead body Found in Sirohi: जंगल में मिला साधू का सड़ा-गला शव, करवाया पोस्टमार्टम - Dead body Found in Sirohi

सिरोही जिले के जंगल में एक साधू का सड़ा गला शव मिला है. इस घटना (dead body of saint found in forest of sirohi) से आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है. मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम आम्वावेरी में करवाया.

Dead body Found in Sirohi
जंगल में साधू का मिला शव

By

Published : Jun 10, 2022, 5:21 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में आम्बावेरी से ऊपर पहाड़ियों में शुक्रवार एक साधू का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरा. जानकारी के अनुसार माउंट आबू के गोमुख से आबूरोड स्थित चंडेला में एक शव होने की जानकारी माउंट आबू पुलिस कों मिली. जिसके बाद पुलिस थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी गोमुख से और सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी टीम के साथ आम्बावेरी से जंगल की ओर रवाना (Dead Body of Saint in Forest Of Sirohi) हुए.

जांच के दौरान पुलिस को घने जंगल में 3-4 दिन पुराना एक साधु का सड़ा गला शव मिला. जिसके बाद पुलिस समाजसेवियों की मदद से शव कों आम्बावेरी पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई. वहीं पोस्टमार्टम के बाद महंत मण्डल के पदाधिकारियों को बुलाकर साधू का अंतिम संस्कार (Dead Body of Saint in Forest Of Sirohi) करवाया गया.

पढ़ें. संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने नामजद शख्स पर लगाया हत्या का आरोप

अभी तक मृतक के बारे में कुछ पता नहीं चला पाया है. इस मामले के लेकर गिरवर चौकी के प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया की शव के पास एक पानी की खाली बोतल मिली है. शव पूरा सड़ चुका था. ऐसे में यह भी माना जा सकता है कि साधू की जंगल में पानी न मिलने से मौत हो गई हो. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर (Dead body Found in Sirohi ) जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details