सिरोही.जिले के आबुरोड सदर थाना क्षेत्र के मुदरला में एक पेड़ पर लाश लटकी मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर आबुरोड सदर थानाधिकारी देवी सिंह मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाया. युवक जोधपुर जिले का रहने वाला था और अपने ससुराल आया हुआ था.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की एक युवक का शव पेड़ से लटक रहा है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. वहीं युवक के पास एक बैग भी पुलिस को मिला. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाधिकारी देवी सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंके और लोगों की मदद से शव को पेड़ से निचे उतार कर रखवाया.