राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: ससुराल में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव - राजस्थान की ताजा खबरें

सिरोही जिले के आबुरोड सदर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव पेड़ से लटक रहा था. बताया जा रहा है युवक जोधपुर जिले का रहने वाला था और अपने ससुराल आया हुआ था.

Dead body of a young man, young man found hanging, Dead body found hanging, Dead body found hanging in Sirohi
ससुराल में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव

By

Published : Jan 22, 2021, 10:28 PM IST

सिरोही.जिले के आबुरोड सदर थाना क्षेत्र के मुदरला में एक पेड़ पर लाश लटकी मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर आबुरोड सदर थानाधिकारी देवी सिंह मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाया. युवक जोधपुर जिले का रहने वाला था और अपने ससुराल आया हुआ था.

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की एक युवक का शव पेड़ से लटक रहा है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. वहीं युवक के पास एक बैग भी पुलिस को मिला. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाधिकारी देवी सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंके और लोगों की मदद से शव को पेड़ से निचे उतार कर रखवाया.

ये भी पढ़ें:लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने भाजपा नेता को धमकाया, गिरफ्तार...दाऊद इब्राहिम को मानता है अपना आदर्श

ये भी पढ़ें:स्टेट ओपन की गवर्निंग काउंसलिंग की 16 साल में पहली बैठक, ओपन परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हवाई यात्रा का तोहफा

शव की शिनाख्त जोधपुर जिले के बापनी निवासी अर्जन सिंह के रूप में हुई. जिसका ससुराल आबुरोड था और वह ससुराल आया था. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और शव को मोर्चरी में रखवाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक पिछले 4 दिनों से आबुरोड ही था. आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी कोई पता नही चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details