सिरोही. जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में मकावल पॉवर हाउस एक कमरे में फंदे से लटका शव मिला. मामले में परिजनों ने शक के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. वहीं विद्युत विभाग के ठेकेदार से मुआवजा मिलने के बाद ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक जिला रेवदर थाना क्षेत्र स्थित मकावल पॉवर हाउस में बने कमरे में वहां कार्यरत संविदाकर्मी गणेश राम प्रजापत का शव फंदे से लटकता मिला. घटना की जानकारी मिलने पर रेवदर थानाधिकारी पदमसिंह मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे.
इस मामले में परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे और निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे और शव लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी कल्याणमल मीणा, रेवदर एसडीएम, सीओ फाउलाल, सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की.