सिरोही. हाथ-पैर बांधे वेस्ट बनास बांध में एक युवक का शव मिला है. इस घटना को लेकर (Dead Body Found in West Banas Dam in Sirohi) हत्या की आशंका जताई जा रही है. थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मृतक की शिनाख्त भावेश सेन निवासी भीण्डर जिला उदयपुर के रूप में हुई है, जो स्वरूपगंज में स्थित एक क्रेडिट कॉपरेटिव बैंक में कार्य करता था.
Dead Body in Siroh : हाथ-पैर बांधे वेस्ट बनास बांध में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - Rajasthan Hindi News
जिले के सबसे बड़े बांध वेस्ट बनास में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी लोगों ने स्वरूपगंज थाना पुलिस को दी, जिस पर पर थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित मय टीम के मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया.
वेस्ट बनास बांध में मिला शव
मृतक के हाथ-पैर बांधे हुए है थे, जिससे मृतक की हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखावाया गया, जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी में सामने आया कि मृतक शनिवार रात से लापता था.