सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित देलदर में 29 अगस्त को अज्ञात युवक की लाश मिली थी. जिसकी रविवार को शिनाख्त हो गई है. मृतक का नाम टिम्मू है, जो हरियाणा के मेवाक का रहने वाला था. वहीं, युवक की मौत को लेकर उसके परिजनों ने आज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार, आबूरोड सदर पुलिस को 29 अगस्त को एक अज्ञात युवक का शव देलदर के जंगल में पड़ा मिला था. शव करीब 10 दिन पुराना था. जिस पर पुलिस ने शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं, इस दौरान सामने आया कि कांग्रेसी नेता रसीद खान के क्रेशर से एक डम्पर चालक 20 अगस्त के बाद से लापता है. लापता युवक न तो घर पंहुचा और न ही क्रेशर पर आया है. जिसके बाद लापता युवक के परिजन आबूरोड पुलिस थाने पर पहुंचे और मृतक के कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान कर ली.