राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीरोहीः देलदर के जंगल में मिली लाश की हुई शिनाख्त, परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मामला - देलदर न्यूज

सिरोही में देलदर के जंगल में 29 अगस्त को मिली युवक की लाश की शिनाख्त हो गई है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

sirohi news rajasthan news
29 अगस्त को देलदर में मिली लाश की हुई शिनाख्त

By

Published : Sep 13, 2020, 3:47 PM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित देलदर में 29 अगस्त को अज्ञात युवक की लाश मिली थी. जिसकी रविवार को शिनाख्त हो गई है. मृतक का नाम टिम्मू है, जो हरियाणा के मेवाक का रहने वाला था. वहीं, युवक की मौत को लेकर उसके परिजनों ने आज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

29 अगस्त को देलदर में मिली लाश की हुई शिनाख्त

जानकारी के अनुसार, आबूरोड सदर पुलिस को 29 अगस्त को एक अज्ञात युवक का शव देलदर के जंगल में पड़ा मिला था. शव करीब 10 दिन पुराना था. जिस पर पुलिस ने शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं, इस दौरान सामने आया कि कांग्रेसी नेता रसीद खान के क्रेशर से एक डम्पर चालक 20 अगस्त के बाद से लापता है. लापता युवक न तो घर पंहुचा और न ही क्रेशर पर आया है. जिसके बाद लापता युवक के परिजन आबूरोड पुलिस थाने पर पहुंचे और मृतक के कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान कर ली.

ये भी पढ़ेंःसिरोही: जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामनिया का दौरा, छात्रावासों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

शिनाख्ती के बाद मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद सदर थानाधिकारी आनंद कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details