सिरोही. जिले के नून गांव में शनिवार को दशा माता मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे पानी में जाने से एक युवक डूब गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और घटना की जानकारी कालण्द्री पुलिस को दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकलने के प्रयास तेज किए. युवक के शव को रविवार को करीब 20 घंटे बाद निकाला जा सका.
जानकारी के अनुसार दशा माता की मूर्ति विसर्जन के लिए लोग नून तालाब पर पहुंचे. जिसमें नींबूडा निवासी दूंगा राम नदी में टेढ़ी घाट पर युवकों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गया. जहां पर नारियल को गहरे पानी में फेंकने के चक्कर में युवक गहरे पानी में जा पहुंचा और युवक पानी के अंदर चला गया. जिससे युवक डूब गया. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
सिरोही: तालाब में डूबे युवक का 20 घंटे बाद मिला शव
सिरोही जिले के नून गांव में शनिवार को दोपहर में एक युवक तालाब में दशा माता मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी गहरा होने के चलते डूब गया. घटना के 20 घंटे बाद भी युवक के शव को बाहर निकाला जा सका है. आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन प्रयास के बाद भी युवक को नहीं बचाया जा सका और युवक की मौत हो गई. युवक के शव को बाहर निकालने के लिए आपदा प्रबंध की टीम को मौके पर बुलाया गया और तलाशी शुरू की गई पर शव नहीं मिला. शनिवार को शव नहीं मिलने के कारण रविवार को फिर से तलाश शुरू की गई और करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका.
पुलिस ने शव को बाहर निकाल कालण्द्री मोर्चरी भिजवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.