राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला सहित 3 बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Sirohi Police News

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक महिला सहित 3 बच्चों की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. घटनी की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जों में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

सिरोही पुलिस न्यूज, Sirohi Police News
एक महिला सहित 3 बच्चों के मिले शव

By

Published : Mar 12, 2020, 3:14 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 6:11 AM IST

सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात रेलवे पटरी पर एक महिला समेत 3 बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ लग रहा है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मृतको की शिनाख्त के प्रयास में भी जुट गई है.

एक महिला सहित 3 बच्चों के मिले शव

जानकारी के अनुसार जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में झाडोली में बने अंडर ब्रिज के पास बुधवार देर रात को एक महिला सहित 3 बच्चों के क्षत विक्षिप्त शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर पिंडवाड़ा थानाधिकारी सुमेर सिंह इन्दा मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. मौके पर ट्रेन की चपेट में आने से चारों की मौत होना बताया जा रहा है. वहीं ट्रेन की चपेट में चारों कैसे आए या आत्महत्या की यह जांच के बाद ही पता चला पाएगा.

पढ़ें-अलवर: ट्रक और टैंपो में भीषण भिड़ंत, टैंपो चालक की मौके पर मौत

पुलिस ने मौके से शवों को पिंडवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया और शवों की शिनाख्त के पुलिस प्रयास कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कल्याणमल मीणा, एएसपी हर्ष रत्नु, पुलिस उपाधीक्षक किशोरसिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. फिलहाल, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details