राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में चक्रवात 'तौकते' का असर, बारिश और हवा का दौर शुरु

राजस्थान में चक्रवात तौकते का असर दिखना शुरू हो गया है. इसी के तहत सिरोही जिले में बारिश के साथ हवा चलनी शुरू हो गई है. उधर, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मौड पर नजर आ रहा है.

sirohi latest news  rajasthan latest news
सिरोही में चक्रवात 'तौकते' का असर

By

Published : May 18, 2021, 4:51 PM IST

Updated : May 18, 2021, 9:24 PM IST

सिरोही. जिले में तुफानी चक्रवात तौकते का असर दिखना शुरू हो गया है. जिले में आबूरोड, माउंट आबू , पिंडवाड़ा सहित अन्य जगह बारिश और हवा का दौर शुरू हो गया है. फिलहाल हवा और बारिश हल्की है पर मौसम विभाग के अनुसार जिले में चक्रवात का भारी असर देखने को मिल सकता है और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.

सिरोही में चक्रवात 'तौकते' का असर

उधर, जिला प्रशासन ने भी तूफान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. जिले में सभी उपखंड मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. साथ ही आपदा से निपटने के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं.

पढ़ें:कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

बता दें कि जिले में आबूरोड और मंडार में एसडीआरएफ की टीम बीकानेर से बुलाई गई हैं. वहीं पिंडवाड़ा में सिविल डिफेंस की टीम को तैनात किया गया है. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद लगातार जिले के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.

हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में गिरावट दर्ज की गई

प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जहां तापमान 21 डिग्री तक चला गया है. वहीं पहाड़ों पर सुबह से ही धुंध छाई हुई है. इसके अलावा माउंट आबू में एसडीएम अभिषेक सुराणा ने कमान संभाल रखी है. जिले में तूफान को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. साथ ही गांवों और शहरी क्षेत्र में भोपू के जरिए लोगों को अलर्ट किया जा रहा है और सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

Last Updated : May 18, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details