राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से किया वार, मौके पर ही मौत - मौके पर ही मौत

रोहिड़ा थाना क्षेत्र से हत्या का एक मामला सामने आया है. जिसमें चचेरे भाई ने घर में सो रहे युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

सिरोही की खबर, murder with ax
घटनास्थल का जायजा लेती स्थानीय पुलिस

By

Published : Feb 7, 2020, 5:47 PM IST

सिरोही.जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाटेरा जोड़फली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में वाटेरा जोड़फली निवासी लादाराम पुत्र पाबूजी गमेती अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान उसके चचेरे भाई ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी से किया वार, मौके पर ही मौत

घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरारा हो गया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थानाधिकारी हरिओम मीणा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में लेकर रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें:सिरोहीः पुलिस पर मारपीट और निर्दोषों को फंसाने का आरोप, ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा

बात दें कि घटनास्थल से पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाए हैं. साथ ही हत्यारे की तलाश में टीम गठित कर जगह -जगह दबिश दे रही है. लेकिन, हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की कब तक हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details