सिरोही.आबूरोड शहर थाना क्षेत्र में नाबालिग को शादी की नियत से भगाने और अपहरण कर दुष्कर्म (kidnapping and rape in Sirohi) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
11 नवंबर को आबूरोड शहर थाना क्षेत्र की नाबालिग को एक आरोपी शादी की नियत से भगाकर ले गया था. जिसपर पुलिस ने अलग-अलग टीमे बनाकर दोनों की तलाशी की. 14 नवंबर को दोनों को गुजरात के अहमदाबाद से दस्तयाब किया गया. बालिका के नाबालिग होने पर परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.