सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी मोड़ पर सोमवार रात बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई. दंपती (Couple died in Road Accident in Sirohi) सब्जी बेच कर बाइक से वापस लौट रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत, सब्जी बेच कर लौट रहे थे
आबूरोड में सब्जी बेच कर वापस लौट रहे बाइक सवार दंपती की बस की चपेट में आने से मौत हो (Couple died in Road Accident in Sirohi) गई. पुलिस ने दोनों शवों को मेर्चरी में रखवाया है.
Road Accident in Sirohi
हेड कॉन्सटेबल जितेंद्र वैश्नव ने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे आबूरोड में सब्जी बेचकर निचलागढ़ निवासी (Road Accident in Sirohi) दंपती घर जा रहे थे. इस दौरान हनुमान टेकरी मोड पर अहमदाबाद की ओर जा रही एक बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें. भरतपुर में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती की मौत