राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीते 5 साल में बीजेपी बोर्ड के दौरान जितने भ्रष्टाचार हुए हैं, उनकी खुलेंगी फाइले : रतन देवासी - भ्रष्टाचार की खुलेंगी फाइलें

रतन देवासी ने बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व के भाजपा बोर्ड ने 5 साल में जमकर भ्रष्टाचार किया और आबू की जनता को धोखा दिया. इसका 5 साल बाद इसी आबू की जनता ने उन्हें धरातल दिखाकर जवाब दिया.

ratan devasi, ratan devasi news, corruption will be exposed, sirohi news

By

Published : Nov 22, 2019, 10:37 AM IST

सिरोही.जिले के माउंट आबू नगर पालिका में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दावेदार जीतू राणा ने नामांकन दाखिल किया. वहीं निकाय चुनाव में माउंट आबू की कमान संभाल रहे कांग्रेस के नेता और पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.

रतन देवासी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की...

रतन देवासी ने बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व के भाजपा बोर्ड ने 5 साल में जमकर भ्रष्टाचार किया और आबू की जनता के साथ धोखा किया. जिसका 5 साल बाद इसी आबू की जनता ने उन्हें धरातल दिखाकर जवाब दिया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए तो देवासी ने कहा कि भाजपा के 5 साल के बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार और कुशासन के चलते इन चुनावों में माउंट आबू की जनता ने भाजपा को नकार दिया है. कांग्रेस के 18 उम्मीदवारों को अपना पार्षद चुन कर भेजा है. उन्होंने कहा कि 5 सालों में राज्य सरकार के सहयोग से माउंट आबू का हर प्रकार से विकास करेंगे. माउंट आबू में विकास को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं आने देंगे.

यह भी पढ़ें- मकराना नगर परिषद : 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, कई खेमों में बंटी नजर आ रही है कांग्रेस

वहीं चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एकजुटता पर बोलते हुए कहा कि संगठन में एकजुटता के चलते ही इन चुनावों में कांग्रेस ने भारी मतों से विजय हुई है. वहीं कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए भी एक राय होकर अपना अध्यक्ष चुना है.

यह भी पढ़ें- 'सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0' को बनाएं Game changer अभियान : केंद्रीय चिकित्सा मंत्री

रतन देवासी ने कहा कि भाजपा के पूर्ववृत्ति बोर्ड में जो घोटाले और भ्रष्टाचार हुए हैं. उनकी फाइलें खोली जाएगी और जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई लोगों को मलाई खाने की आदत हो गई है जिन्हें अब हार हजम नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details