सिरोही. देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लगातार कोरोना वायरस संक्रमित होने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं गुजरात की सीमा से सटे प्रदेश के सिरोही जिले में अब तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है. यह सिरोही के लोगों के लिए राहत की खबर है. वहीं सोमवार को आबूरोड के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवती के संदिग्ध होने पर हड़कम्प सा मच गया. आनन-फानन में प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवती के सैंपल लिए.
सिरोही: भीलवाड़ा से आई युवती के बीमार होने पर मचा हड़कंप, कल आएगी जांच रिपोर्ट - Corona suspect in Sirohi
प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहें है. लेकिन गुजरात से सटे सिरोही जिले में अबतक कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आया है. वहीं भीलवाड़ा से आई एक युवती के कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर बाद हड़कंप मच गया है.
ये पढ़ेंःविदेश से आए युवकों की कोरोना रिपोर्ट ईरान में निगेटिव, भारत में आई पॉजिटिव
बता दें कि आबू रोड के आकराभट्टा में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक भीलवाड़ा से आई हुई युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने प्रशासन और चिकित्सा विभाग को दी. वहीं इसकी जांच के लिए एएनएम और आंगनवाडी कर्मी पहुंचे. लेकिन युवती की तबीयत ज्यादा खराब होने पर राजकीय अस्पताल प्रभारी एमएल हिण्डोणिया मौके पर पहुंचे और सैंपल लिए. जिसकी रिपोर्ट कल आएगा तब पता चल पाएंगा की युवती संक्रमित है या नहीं.