राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : वैक्सीनेशन के दौर में तेजी, साथ ही बढ़ रहे कोरोना के मामले - Corona infection in Sirohi

सिरोही जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या एक हज़ार से भी अधिक हो गई है. कोरोना प्रकोप के बीच चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार जिलेभर में वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है. उसके बाद भी बड़ी संख्या मे कोरोना के मामले सामने आना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है.

Corona infection in Sirohi
सिरोही वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 12, 2021, 10:57 PM IST

सिरोही. जिले में सोमवार को 148 नए मामले सामने आये. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1148 हो गई. लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. उसके बाद भी कोरोना के आंकड़ों मे कोई कमी नहीं आ रही है. कोरोना वैक्सीनेशन भी चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है. जिले मे 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगो के 66739 टीके पहली डोज के लग चुके हैं. वहीं 60 साल से अधिक आयु के पहली डोज 73389 लग चुकी हैं.

उसके बाद भी जिले मे कोरोना के मामले मे तेज़ गति से इजाफा हो रहा है. जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग लगातार लोगों से कोरोना गाइड लाइन के पालन, मास्क पहनने की अपील कर रहा है. कई जगह लोगों में लापरवाही का आलम बना हुआ है. जिले में वैक्सीनेशन की बात करें तो सीएमएचओ राजेश कुमार के अनुसार 45- 60 आयु वर्ग के सिरोही ब्लॉक मे 14046 पहला डोज और 153 लोगो को दूसरा टिका लग चूका है.

पढ़ें-राजस्थान में कोरोना का महाविस्फोट, टूटे सारे रिकॉर्ड, 5771 नए मामले आये सामने, 25 की मौत

आबूरोड ब्लॉक मे 10007 लोगों को पहला टीका व 12 लोगों को दूसरा टीका लग चुका है. पिण्डवाड़ा ब्लॉक में 13866 लोगों को पहला टीका व 15 लोगों को दूसरा टीका लग चुका है. इसी प्रकार रेवदर ब्लॉक में 13829 लोगों को पहला टीका जबकि अब तक दूसरा टिका किसी को नहीं लगा है.

वहीं शिवगंज ब्लॉक में 14991 लोगों को पहला टीका व 1 को दूसरा टिका लग चुका है. इस प्रकार इस आयु वर्ग में कुल 66739 लोगों को पहला टीका व 181 लोगों को दूसरा टीका लग चुका है. साथ ही 60 की आयु से अधिक की बात करें तो जिलेभर में 73389 को पहला टीका व 1907 को दूसरा टीका लग चुका है.

कोटा के कनवास में एक दुकान सीज, 10 लोगों पर जुर्माना

कोटा के कनवास में एसडीएम ने कोरोना गाईड लाईन की अहवेलना करने पर की एक दुकान को सीज कर दिया. 10 लोगों पर 2600 रूपये का जुर्माना लगाया गया. सोमवार को एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा ने क्षेत्र के 10 लोगों से ये जुर्माना वसूला. साथ ही एक दुकान को सीज करने की कार्यवाही की है. अब तक 416 व्यक्तियों पर 69300 रूपये का जुर्माना लगाकर दण्डित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details