राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शनिवार को छुट्टी होने के बाद भी नगर पालिका अधिकारी पहुंचे दफ्तर, फिर जो हुआ...Video - राजस्थान

आबूरोड नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच पिछले लंबे समय से तनातनी चली आ रही है. पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल ने अधिशासी अधिकारी सुनील शर्मा पर मनमानी करने और जनप्रतिनिधियों की बातों को दरकिनार करने का आरोप लगाया.

पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच विवाद

By

Published : Feb 23, 2019, 9:24 PM IST

सिरोही. आबूरोड नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के बीच पिछले लंबे समय से तनातनी चली आ रही है. पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल ने अधिशासी अधिकारी सुनील शर्मा पर मनमानी करने और जनप्रतिनिधियों की बातों को दरकिनार करने का आरोप लगाया.

क्लिक कर देखें वीडियो

दोनों के बीच चले आ रहे विवाद के चलते पालिका के कर्मचारी पशोपेश की स्थिति में नजर में आ रहे हैं. वहीं शनिवार के दिन हुए विवाद की बात करें. तो पालिका अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर शनिवार होने के उपरांत भी प्रशासनिक कार्यों का हवाला देते हुए पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश निरस्त कर कार्य करने के आदेश दिए.

बता दें कि इस अवकाश की जानकारी पालिका अध्यक्ष को नहीं होने के कारण पालिका अध्यक्ष खफा हो गए. जैसे ही वे कार्यालय में पहुंचे त्यों ही उन्हें अवकाश निरस्त का पत्र दिया गया. अवकाश की जानकारी लगते ही पालिकाध्यक्ष बिफर गए और वहां मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर उन पर रोष व्यक्त किया.

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शहरवासियों के मूलभूत काम नहीं हो रहे हैं. ईओ के मनमाने रवैये के चलते शहर का विकास कार्य अवरुद्ध हो रहा है. पालिका अध्यक्ष ने ईओ के आदेश को निरस्त करते हुए पालिका के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अवकाश पर जाने के लिए कहा. इस पर पालिका के कर्मचारियों ने पालिका के कमरों में ताले लगाया और चले गए. वहीं पालिका कर्मचारियों में पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल और अधिशासी अधिकारी सुनील शर्मा के चल रहे विवाद को लेकर सोमवार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दे डाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details