आबूरोड (सिरोही). गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर क्रॉसवोटिंग के डर से कांग्रेस ने बाड़ाबंदी शुरू कर दी है. जिसके तहत 20 विधायकों को आबूरोड के एक रिसार्ट में ठहराया गया है. वहीं विधायक किरीट पटेल ने कहा कि वहां पर सिर्फ घूमने आए. उन्हें किसी भी प्रकार का क्रॉस वोटिंग का खतरा नहीं है
गुजरात में 19 जून को 4 राज्यसभा सांसदों के चुनाव है. उसी को लेकर अब रणभेरी बज चुकी है. कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का खतरा सता रहा है. वहीं अब कांग्रेस ने बाड़ेबंदी शुरू कर दिए. 20 विधायकों को राजस्थान गुजरात सीमा पर स्थित आबूरोड के एक रिसोर्ट में रुकवाया गया है और उनकी बाड़ेबंदी की गई है. रिसोर्ट में विधायकों के अलावा किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. ना ही किसी से मिलने दिया जा रहा है. विधायकों की 12 से से अधिक गाड़ियां रिसोर्ट में खड़ी हुई है. वहीं विधायकों के रिसोर्ट के अंदर ही सभी व्यवस्था की गई है.