राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आबूरोड नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, नजर आई गुटबाजी - Rajasthan News

सिरोही जिले के आबूरोड में 11 दिसंबर को नगर पालिका के चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई. वहीं बैठक में गुटबाजी भी नजर आई. बैठक में पार्टी के कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं हिस्सा नहीं लिया.

आबूरोड नगर पालिका चुनाव, कांग्रेस की बैठक, Congress meeting in aburoad, Aburode Municipality Election
कांग्रेस की बैठक

By

Published : Nov 16, 2020, 10:42 PM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड में 11 दिसंबर को नगर पालिका के चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मियां शुरू हो गई है. चुनाव को लेकर सोमवार को कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नगर कांग्रेस के पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. पर कांग्रेस की पहली ही बैठक में गुटबाजी भी देखने को मिली.

आबूरोड नगरपालिका चुनाव 2020 को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस की बैठक शहर के विष्णु धर्मशाला में आयोजित की गई. कांग्रेस की पहली बैठक में ही गुटबाजी भी देखने को मिली. एक गुट ने दूरी बनाते हुए बैठक में हिस्सा नहीं लिया. निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष सहित कई पार्षदों और पदाधिकारियों ने बैठक में भाग नहीं लिया.

ये पढ़ें:जोधपुर : आंखों में मिर्च पाउडर डाल मोबाइल छीन ले गए बदमाश, घटना CCTV कैमरे में कैद

बता दें कि, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित जोशी की अध्यक्षता में यह बैठक की गई. जिसमें शहर के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं और टिकट के दावेदारों ने भाग लिया. इस दौरान अमित जोशी ने कहा कि कांग्रेस नगर पालिका चुनाव में दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. आपसी मतभेद को भुलकर कांग्रेस किस प्रकार से चुनाव में जीत हासिल करे, इसे लेकर कार्य करना होगा. बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हिराभाई अग्रवाल भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details