सिरोही.जिले के आबूरोड में 11 दिसंबर को नगर पालिका के चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर शहर में सरगर्मियां शुरू हो गई है. चुनाव को लेकर सोमवार को कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नगर कांग्रेस के पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. पर कांग्रेस की पहली ही बैठक में गुटबाजी भी देखने को मिली.
आबूरोड नगरपालिका चुनाव 2020 को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस की बैठक शहर के विष्णु धर्मशाला में आयोजित की गई. कांग्रेस की पहली बैठक में ही गुटबाजी भी देखने को मिली. एक गुट ने दूरी बनाते हुए बैठक में हिस्सा नहीं लिया. निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष सहित कई पार्षदों और पदाधिकारियों ने बैठक में भाग नहीं लिया.