सिरोही. जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी-कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने अधिकृत प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दी है. इस बीच कांग्रेस में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद रार मची हुई है. खफा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जोधपुर संभाग प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल जाट पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के तीन बार के जिला परिषद सदस्य पुखराज गहलोत, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह देवड़ा, पूर्व पीसीसी सचिव इंद्रसिंह देवड़ा, जिला महासचिव राकेश रबारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.
पुखराज गहलोत ने कहा कि जोधपुर संभाग प्रभारी रामलाल जाट ने सांठगांठ कर पैसे लेकर जिला परिषद और पंचायत समिति के टिकट वितरण किया है. गहलोत ने आरोप लगाया की पैसे लेने का सारा खेल राजसमंद में खेला गया. उन्होंने ने प्रदेश संगठन से रामलाल जाट का लाई डिटेक्टर करवाने की मांग कर डाली.