सिरोही.जिले के नगर परिषद और तीनों नगर पालिका में कांग्रेस से अपना परचम लहराया. उपसभापति पद के लिए कांग्रेस से जितेंद्रसिंघी वह भाजपा से मणि देवी ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद भाजपा की मणि देवी ने नामांकन वापस ले लिया. जिसके चलते कांग्रेस के जितेंद्रसिंघी को निर्विरोध विजय घोषित किया गया. वहीं माउंट आबू में नगरपालिका उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के रंजीत बनोधा, भाजपा के मांगीलाल काबरा व निर्दलीय के रूप में कांग्रेसी पार्षद विकास अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने के करीब 2 घंटे बाद भाजपा के मांगीलाल काबरा, व निर्दलीय विकास अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस लिया. माउंट आबू में भी निर्विरोध कांग्रेस के रंजीत बनोधा उपाध्यक्ष पद पर विजय हुए. वहीं नगरपालिका पिंडवाड़ा की बात करें तो कांग्रेस की ओर से चेलाराम व भाजपा की ओर से नीता चौहान ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें वोटिंग हुई वोटिंग में कांग्रेस के प्रत्याशी को 13 मत व भाजपा के प्रत्याशी को 12 मत मिले. पिंडवाड़ा में मतदान में क्रॉस वोटिंग देखने को मिली. पिंडवाड़ा में कांग्रेस के चेलाराम उपाध्यक्ष पद पर विजय हुए.
यह भी पढ़ें- Exclusive: उदयपुर में बीजेपी ने 'पारस' को बनाया उप महापौर पद का प्रत्याशी