राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Uproar In Congress Meeting: प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह की पहली बैठक में हंगामा, जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता के बीच हुई नोकझोंक

सिरोही जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी की पहली बैठक (Uproar in Congress meeting held in Sirohi) हंगामे की भेंट चढ़ गई. पिंडवाड़ा में आयोजित हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता के बीच नोकझोंक हो गई. प्रभारी मंत्री ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.

Uproar in Congress meeting held in Sirohi
सिरोही में हुई कांग्रेस की बैठक में हंगामा

By

Published : Dec 5, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 10:44 PM IST

सिरोही.जिले की कांग्रेस में चल रही गुटबाजी रविवार को नवनियुक्त प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी की बैठक (Uproar in Congress meeting) में देखने को मिली. जहां प्रभारी मंत्री के सामने जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. पिंडवाड़ा में आयोजित हो रही बैठक में हुई नोकझोंक को कड़ी मशक्कत के बाद शांत करवाया जा सका.

नवनियुक्त प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी सिरोही दौरे पर रहे. इस दौरान माउंट आबू और पिंडवाड़ा ब्लॉक की बैठक पिंडवाड़ा स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई. बैठक में पार्टी को एकजुटता का मंत्र देने आए प्रभारी मंत्री की पहली बैठक में गुटबाजी देखने को मिली है.

सिरोही में प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी के सामने भिड़े जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता

पढ़ें.Amit Shah Visit To Jaipur : गहलोत सरकार को नहीं गिराएंगे, बल्कि 2023 में दो तिहाई बहुमत से लौटेंगे सत्ता में - अमित शाह

जहां पिंडवाड़ा से निर्दलीय पार्षद व कांग्रेसी कार्यकर्ता छगन टांक ने जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य पर पंचायत चुनावों में पार्टी का काम नहीं करने के आरोप लगाए. ऐसे में जिलाध्यक्ष आर्य गुस्सा हो गए और दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हो गई. वहीं मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को बाद में देखने की धमकी तक दे डाली. इस दौरान प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और रतन देवासी ने बीच-बचाव कर कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत करवाया.

वहीं बैठक में 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली कांग्रेस की महारैली को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. गौरतलब है कि जिला कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के चलते ही पिछले पंचायत चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Last Updated : Dec 5, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details