सिरोही.प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश के बाद प्रदेश में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम के इस परिवर्तन से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में इस बारिश से कई जगह मौसम सुहावना हो गया है. वहीं प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है.
हल्की बूंदाबांदी के बीच हिल स्टेशन पर मौसम हुआ सर्द मौसम के इस बदलाव के बाद सर्द हवाएं लोगों और पर्यटकों को ठंडक का एहसास दिला रही है. न्यूनतम तापमान भी गिर कर 13 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं इस बदले मौसम का पर्यटक भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पारा और भी गिर सकता है.
पढ़ेंः पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, लेकिन तापमान बरकरार
सीकर में भी मौसम हुआ मेहरबान
वहीं सीकर के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में गुरुवार को इंद्रदेव मेहरबान दिखे. जहां सुबह 5 बजे से शहर में बारिश का दौर शुरू हो गया. वहीं बारिश की वजह से रास्तो में जगह-जगह पानी भर गया, सड़कें पानी से लबालब हो गईं. वहीं बारिश ने आम जनजीवन को भी प्रभावित किया है.
इस बारिश से दिन में ही रात जैसा माहौल हो गया. वहीं सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जला कर सफर करना पड़ा. ऐसे में किसान ग्यारसीलाल इंदौरा का कहना है कि इस मावठ से चने और सरसों की फसल में पानी के साथ खाद पर भी असर होगा.
पढ़ेंः लेक सिटी में बदला मौसम का मिजाज, न्यूनतम तापमान पहुंचा 18 डिग्री सेल्सियस
ओले गिरने के साथ हुई हल्की बारिश
श्रीगंगानगर जिले में अरब सागर से उठे चक्रवात के कारण एकाएक मौसम में बदलाव आ गया है. ठंडी हवाएं चलने से मौसम ने करवट ले ली है. जिले में कई स्थानों पर बुधवार देर रात तक ओले गिरे तो वहीं अंधड़ चलने से खेतों में खड़ी फसल को भी नुकसान हुआ है. ठंडी हवा चलने से ठंड का प्रभाव भी बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ समय में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. सूरतगढ़, बिरमाना, रावला, जैतसर, विजयनगर, घड़साना, राजियासर क्षेत्र में ओलो के साथ हल्की बरसात हुई. जिससे मंडियों में रखी कपास की फसल भीग गई.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अरब सागर से उठे चक्रवात के असर के कारण हमारे यहां मौसम में बदलाव आया है. आगामी दो दिनों तक ठंडी हवाएं चलने से बरसात होने की संभावना बनी रहेगी. वहीं जिले की विभिन्न मंडियों और ग्रामीण क्षेत्रों में 200 से अधिक पेड़ और 20 से अधिक बिजली के पोल गिरने से गांवों में विद्युत सप्लाई बाधित है.