सिरोही. जिले के आबूरोड अम्बाजी मार्ग पर सोमवार रात करीब 9:30 बजे जोधपुर से गुजरात की ओर जा रहे ट्रक में सियावा के पास अचानक से केबिन में आग लग गई. आग विकराल रूप धारण करती उससे पहले ही चालक और खालासी ट्रक से कूद गए और अपनी जान बचा ली.
अज्ञात कारणों से चलते ट्रक में लगी आग जानकारी के अनुसार जोधपुर से गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रक में रखे कपड़ों में अचानक से आग लग गई. आग सियावा के आगे नाग टोड़ा की घाटी में लगी. चालक ने ट्रक को साइड में खड़ा कर चालक और खालासी ट्रक से उतर गए. ट्रक में देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को मौके पर बुलाया.
सूचना मिलते ही रीको थानाधिकारी राणसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और दमकल के वाहन को मौके पर बुलाया. मौके पर नगरपालिका और गेल की दमकल को वाहन पहुंचे जो आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार विकास सारण मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-सवाई माधोपुर में पैंथर ने भेड़ों के बाड़े में किया हमला, 17 भेड़ों की मौत
बता दें कि ट्रक में आग बहुत विकराल रूप धारण कर चुकी थी. जिस पर मौके पर दोनों तरफ के यातायात को रुकवाया गया. दमकल के वाहनों ने दो से तीन राउंड आग बुझाने का प्रयास किया, तब जाकर आग कम हो पाई है. आग कम होने पर करीब 1 घंटे बाद पुनः यातायात शुरू हो गया. वहीं आग से लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए. आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है.