सिरोही. राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कृषि विस्तार के आत्मा परियोजना सभागार में जिला प्रशासन के साथ बाल अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में चर्चा करते संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.बैठक में लैगिंक अपराधों से बालक संरक्षण अधिनियम 2012 और शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन, चाईलड हेल्पलाईन 1098 का प्रचार कर प्रत्येक विद्यालय एवं बाल वाहिनी पर हेल्पलाईन अंकित करने, नवीन किशोर गृह अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों के पोषण की स्थिति और जिले में बाल श्रम उन्मूलन की समीक्षा की गई.
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी केन्द्रों के अधिकाधिक बच्चों को जोड़ कर उन्हे सुपोषण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. श्रम विभाग की ओर से किये गये कार्याें की सराहना की एवं बाल श्रम के लिये जागरूकता कार्यक्रम को नियमित करने के निर्देश दिये. देश प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को शनिवार के दिन गुड टच और बेड टच की मूवी दिखाने की बात कहीं. जिससे उनमें जागरूकता पैदा हो और वे सभी सतर्क रहें.