राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Sirohi: ट्रैक्टर से गिरकर मासूम समेत महिला की मौत - Sirohi latest news

सिरोही के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित मावल ग्रोथ सेंटर में ट्रैक्टर असंतुलित होने से नीचे गिरे दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद (Road Accident in Sirohi) पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है. घर में दो मौतों से कोहराम मच गया है.

Road Accident in Sirohi
सिरोही में हादसा

By

Published : Feb 17, 2022, 10:40 PM IST

सिरोही.जिले में गुरुवार रात दर्दनाक हादसा (Road Accident in Sirohi) हो गया. आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित मावल ग्रोथ सेंटर में ट्रैक्टर से असंतुलित होकर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया.

जानकारी के मुताबिक किसी कार्यक्रम से लौट रहे ट्रैक्टर सवार लोग मावल ग्रोथ सेंटर पर अचानक असंतुलित होकर ट्रैक्टर पर बैठी एक महिला व मासूम गिर गए. चलते ट्रैक्टर से गिरने से महिला व मासूम की टायर के नीचे कुचलने से मौके पर मौत हो गई.

पढ़ें.Road Accident in Dholpur : कार ने बाइक सवार तीन जनों को मारी टक्कर, युवक की मौत

घटना की जानकारी मिलने पर रीको थाने के एसआई सूराराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. मृतको में आम्बा निवासी जमनी गरासिया व मासूम दोहिता गुजरात के वीरमपुर निवासी जीगा गरासिया है. एसआई सूराराम ने बताया की दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details