सिरोही.जिले में गुरुवार रात दर्दनाक हादसा (Road Accident in Sirohi) हो गया. आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित मावल ग्रोथ सेंटर में ट्रैक्टर से असंतुलित होकर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया.
जानकारी के मुताबिक किसी कार्यक्रम से लौट रहे ट्रैक्टर सवार लोग मावल ग्रोथ सेंटर पर अचानक असंतुलित होकर ट्रैक्टर पर बैठी एक महिला व मासूम गिर गए. चलते ट्रैक्टर से गिरने से महिला व मासूम की टायर के नीचे कुचलने से मौके पर मौत हो गई.