राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज आबूरोड में सीएम, पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक की संभावना - आज आबूरोड में सीएम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आबूरोड (CM Ashok Gehlot in Aburoad) पहुंचेंगे, जहां सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं, अगले दिन गुजरात के बनासकांठा के लिए रवाना होंगे.

Ashok Gehlot visit to Aburoad
आज आबूरोड में सीएम

By

Published : Oct 30, 2022, 12:15 PM IST

सिरोही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी पर (CM Ashok Gehlot in Aburoad) उतरेंगे, जहां से वो सीधे मॉडर्न इंसुलेटर तलहटी (Modern Insulator Foothills) जाएंगे. सीएम यहां विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करने के उपरांत अगले दिन यानी 31 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे गुजरात के बनासकांठा के लिए रवाना होंगे.

इस दौरान सीएम आबूरोड में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात (CM holds meeting with Congress workers) करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मानपुर हैलीपेड से विश्राम स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि सीएम अपने चार दिवसीय गुजरात दौरे के आखिरी दिन 31 अक्टूबर को बनासकांठा में कांग्रेस की (Congress Parivartan Sankalp Yatra in Banaskantha) परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें - गहलोत बोले- गुजरात में बनेगी कांग्रेस की सरकार, AAP पर उठाया सवाल

इसके बाद वो जयपुर लौट आएंगे. इस समय गहलोत गुजरात में कांग्रेस के पक्ष में लगातार प्रचार कर रहे हैं. गौर हो कि कांग्रेस आलाकमान ने सीएम गहलोत को गुजरात चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details