सिरोही.जिले में एसपी ने एक ही दिन में 45 लोगों को जिले में हिस्ट्रीशीट खोलने के मामले में विवाद खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही विधायक ने पुलिस अधीक्षक पर बिना परिक्षण अनावश्यक हिस्ट्रीशीट खोलने का आरोप लगाते हुए डीजीपी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. डीजीपी और मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में संयम लोढ़ा ने कहा कि सिरोही जिला एसपी द्वारा बिना परीक्षण के एक ही दिन में करीब 45 लोगों की नई हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश जारी किए. जो सर्वथा अनुचित और अव्यावहारिक है क्योंकि सिरोही जिला राजस्थान में सबसे शांतिप्रिय जिला है. इसकी जानकारी सभी को है. संयम लोढ़ा ने अपील की है कि इस प्रकार से अनावश्यक खोली जा रही नई हिस्ट्रीशीट पर अविलंब रोक लगाई जाए. सिरोही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में गहन परीक्षण के बाद ही नई हिस्ट्रीशीट खोली जाए.
सिरोही पुलिस ने एक दिन में बनाए 45 नए हिस्ट्रीशीटर, मुख्यमंत्री के सलाहकार ने उठाए सवाल। - मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा की खबरें
राजस्थान पुलिस के एक्शन से प्रदेश के मुख्यमंत्री संयम लोढ़ा काफी खफा हैं. उनकी नाराजगी इतनी गहरी है कि उन्होंने मुख्यमंत्री समेत डीजीपी को भी पत्र लिखकर उनका ध्यान आकर्षित किया है.
मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा