राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही पुलिस ने एक दिन में बनाए 45 नए हिस्ट्रीशीटर, मुख्यमंत्री के सलाहकार ने उठाए सवाल।

राजस्थान पुलिस के एक्शन से प्रदेश के मुख्यमंत्री संयम लोढ़ा काफी खफा हैं. उनकी नाराजगी इतनी गहरी है कि उन्होंने मुख्यमंत्री समेत डीजीपी को भी पत्र लिखकर उनका ध्यान आकर्षित किया है.

मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा
मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा

By

Published : Apr 18, 2023, 1:01 PM IST

सिरोही.जिले में एसपी ने एक ही दिन में 45 लोगों को जिले में हिस्ट्रीशीट खोलने के मामले में विवाद खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही विधायक ने पुलिस अधीक्षक पर बिना परिक्षण अनावश्यक हिस्ट्रीशीट खोलने का आरोप लगाते हुए डीजीपी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. डीजीपी और मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में संयम लोढ़ा ने कहा कि सिरोही जिला एसपी द्वारा बिना परीक्षण के एक ही दिन में करीब 45 लोगों की नई हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश जारी किए. जो सर्वथा अनुचित और अव्यावहारिक है क्योंकि सिरोही जिला राजस्थान में सबसे शांतिप्रिय जिला है. इसकी जानकारी सभी को है. संयम लोढ़ा ने अपील की है कि इस प्रकार से अनावश्यक खोली जा रही नई हिस्ट्रीशीट पर अविलंब रोक लगाई जाए. सिरोही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में गहन परीक्षण के बाद ही नई हिस्ट्रीशीट खोली जाए.

मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा का डीजीुपी ने नाम पत्र
एक भी आरोपी गंभीर अपराध का आरोपी नहीं :मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा नई हिस्ट्री खोली गई है. जिसमें एक भी गंभीर अपराध का आरोपी नहीं है. पारिवारिक झगडे, मारपीट, जुआ जैसे मामले के आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई जो कतई उचित नहीं है. इसको तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा का ट्वीट
सबसे ज्यादा 23 हिस्ट्रीशीटर सिरोही में बनाए : जिला पुलिस द्वारा खोली गई नई हिस्ट्रीशीट में सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर सिरोही शहर में बनाए गए है. सिरोही में 23 नए हिस्ट्रीशीटर बनाए गए हैं. इसके अलावा पालडी एम 1, कालन्दरी 2, शिवगंज 3, आबूपर्वत 2, आबूरोड शहर 4, रोहिड़ा 1, पिण्डवाड़ा 7, आबूरोड सदर 2 शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details