राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्य चुनाव आयुक्त ने सिरोही के माउंटआबू में की बैठक, मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम पर दिया जोर - meeting in mount abu

भारत निर्वाचन आयोग के केन्द्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त ने सिरोही के माउंट आबू स्थित एक होटल में बैठक ली. बैठक में सिरोही से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2022 को सतत चलाया जाए ताकि पात्रों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा सकें.

भारत निर्वाचन आयोग, चुनाव आयोग की बैठक, मुख्य चुनाव आयुक्त, माउंट आबू में बैठक, Election Commission of India,  election commission meeting, chief election commissioner, meeting in mount abu
मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक

By

Published : Sep 19, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 7:52 PM IST

सिरोही. भारत निर्वाचन आयोग के केन्द्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त सुशीलचंद्र एवं उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार की अध्यक्षता में राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की उपस्थिति में माउंट आबू के निजी होटल में बैठक हुई. इसमें जिला सिरोही के निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली गई.

बैठक में केन्द्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रजातंत्र के लिए मतदान अतिआवश्यक है. उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2022 में भी चलता रहे ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित नहीं रहे. मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर रैम्प, शौचालय, पेयजल, छाया, बिजली इत्यादी कि पूर्ण व्यवस्था हो ताकि मतदाताओं को असुविधा न हो.

मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक

पढ़ें:धौलपुर : भाजपा नेता अशोक शर्मा ने पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर लगाए आरोप..कहा- राजाखेड़ा क्षेत्र को गर्त में ले गए प्रद्युम्न

मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं के विकास के लिए अभिनव प्रयोग करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया जिसमें सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों में भी मतदान केन्द्रों का निर्धारण किया जाए ताकि मतदाताओं को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं. मतदान सूचिओं के पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम का समावेश किया जाए. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत लोगों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संबंध में व्याप्त भ्रम को दूर किया जाए तथा लोगों को जागरूक किया जाए कि ईवीएम के जरिए होने वाले चुनावों में निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान होता है.

पढ़ें:मोदी के मंत्री कैलाश चौधरी की भविष्यवाणी, राजस्थान में हो सकते हैं इसी साल विधानसभा चुनाव

ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी किए जाने की कोई संभावना नहीं है. साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों से सुझाव लिए जिससे भारत निर्वाचन आयोग में चुनाव प्रक्रिया और पुनरीक्षण कार्यक्रमों में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी किस प्रकार बढ़ाई जा सके. उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में भी कार्य करें ओर सूचियों में मतदाताओं के नाम दर्ज हों.

बूथ लेवल अधिकारियों से फिल्ड में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने संबंधित सुझाव आमंत्रित किए गए. इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाताओं की सुविधा के लिए नजदीकी मतदान बूथ स्थापित करने पर विचार किया जाए.

बैठक में उच्च शिक्षा आयुक्त संदेश नायक से निर्वाचन संबंधित गतिविधियों एवं सिरोही जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह से भी जिले में चल रहे स्वीप कार्यक्रम, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम व चुनाव से जुडे़ अन्य कार्यक्रम और गतिविधियों के बारे में जानकारी और सुझाव लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कालूराम खौड़ एवं समस्त उपखंड अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Sep 19, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details