सिरोही. जिले के कैलाशनगर के ग्राम सेवा सहकार समिति अध्यक्ष गणपत सिंह का एक वीडियो सोशिल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह समिति के व्यवस्थापक कैलाश रावल के साथ अभद्रता कर रहा है और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा है. बताया जा रहा है कि अभद्रता करने वाला युवक एक पार्टी का पदाधिकारी भी है.
जानकारी के अनुसार पिछ्ले दिनों गणपत सिंह देवड़ा को जिले के कैलाशनगर ग्राम सहकार समिति के अध्यक्ष पद से हटाया गया. लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद स्टे आया और गणपत सिंह फिर से ग्राम सहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने लगे. इस दौरान समिति के व्यवस्थापक को सिरोही सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा कैलाशनगर ग्राम सेवा सहकार समिति कार्यमुक्त किया गया. हालांकि कोई व्यवस्थापक नियुक्त नहीं होने के चलते कैलाश रावल यथावत कार्य कर रहे थे.