राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः ग्राम सेवा सहकार समिति के अध्यक्ष ने की व्यवस्थापक के साथ बदसलूकी - ग्राम सेवा सहकार समिति

सिरोही जिले के कैलाशनगर के ग्राम सेवा सहकार समिति अध्यक्ष गणपत सिंह का एक वीडियो सोशिल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में गणपत सिंह समिति के व्यवस्थापक कैलाश रावल के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं.

ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज, etv bharat hindi news
व्यवस्थापक के साथ बदसलूकी

By

Published : Aug 4, 2020, 3:51 PM IST

सिरोही. जिले के कैलाशनगर के ग्राम सेवा सहकार समिति अध्यक्ष गणपत सिंह का एक वीडियो सोशिल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह समिति के व्यवस्थापक कैलाश रावल के साथ अभद्रता कर रहा है और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा है. बताया जा रहा है कि अभद्रता करने वाला युवक एक पार्टी का पदाधिकारी भी है.

व्यवस्थापक के साथ बदसलूकी

जानकारी के अनुसार पिछ्ले दिनों गणपत सिंह देवड़ा को जिले के कैलाशनगर ग्राम सहकार समिति के अध्यक्ष पद से हटाया गया. लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद स्टे आया और गणपत सिंह फिर से ग्राम सहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने लगे. इस दौरान समिति के व्यवस्थापक को सिरोही सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा कैलाशनगर ग्राम सेवा सहकार समिति कार्यमुक्त किया गया. हालांकि कोई व्यवस्थापक नियुक्त नहीं होने के चलते कैलाश रावल यथावत कार्य कर रहे थे.

पढ़ेंःजयपुर: नशे में धुत युवकों ने होटल संचालक से की मारपीट, गाड़ी चढ़ाने का भी किया प्रयास

शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष गणपत सिंह देवड़ा पहुंचे और व्यवस्थापक को बाहर निकलने की धमकी दी और गाली-गलौच के साथ मारपीट करने लगे. इस बीच लोगों ने बीच बचाव किया. वहीं इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना दिया. बता दें कि इस पूरी घटना के बाद सहकार समिति यूनियन में रोष फैल गया और मंगलवार को सिरोही सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर धरना दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details