सिरोही. राजस्थान से सटा गुजरात का बनासकांठा जिला, जहां शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. गुजरात में अमीरगढ़ थाना क्षेत्र के रबारिया वास गांव में चार दिन पूर्व मिली युवक की लाश के मामले में उस वक्त तनाव की स्थित बन गई, जब मृतक के परिजन सैकडों की सख्या में वाहनों में सवार होकर गुजरात के रबारिया गांव पुहंचे. गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस मौजूद लोगों से समझाइश करती, लेकिन शाम ढलने से पहले ही मृतक के परिजन उग्र हो गए और हत्या का आरोप लगा रबरिया गांव के कुछ घरों में जबरदस्त हमला किया और तोड़फोड़ की.
मौके पर गुजरात पुलिस मौजूद रही, लेकिन रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. लोगों ने घरों में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार 13 जून को आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के निचलागढ़ के पास राडा निवासी राजुराम का शव राजस्थान सीमा के नजदीक गुजरात के अमीरगढ़ थाना क्षेत्र में मिला. घटना के चार दिन बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण वाहनों में सवार होकर सैकड़ों की संख्या में पहले तो आबूरोड के मुंगथला के पास एकत्रित हुए, जहां उनके हाथ में लाठी, डंडे व धारदार हथियार थे.