सिरोही. जिले के आबूरोड में ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष पर ब्याज के पैसे के लिए धमकी देने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि राजेश परिहार जो आबूरोड ब्लॉक कांग्रेस में उपाध्यक्ष पद पर तैनात है, उससे पीड़ित ने पैसे उधार लिए थे. वहीं पैसे चुकाने के बाद भी आरोपी द्वारा जबरन पैसा मांगा जा रहा है और ब्याज लगाकर अवैध रूप से पैसा वसूलने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार सैनी की पत्नी नीलम ने आबूरोड शहर थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि जितेंद्र सैनी ने घरेलू कार्य के लिए गणेश कॉलोनी निवासी राजेश परिहार से 20 हजार रुपये उधार लिए थे. उधार लेते समय हस्ताक्षर युक्त एक खाली चेक व एक खाली स्टाम्प उसके पति से लिया गया था. उसने बताया कि उधार राशि रकम पर प्रतिमाह 2000 रुपये ब्याज व ब्याज की राशि पर 300 रुपये प्रति दिन पहले ही पेनल्टी प्राप्त की जा रही थी.