राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में आग की दो बड़ी घटना, कहीं कार जली तो कही पशु बाड़ा - सिरोही मैं आग की खबरें

सिरोही जिले में आग की दो घटनाओं ने दमकल कर्मियों को आज काफी बिजी रखा. पहली घटना में कार में अचानक आग लग गई और आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों मेे कार जलकर खाक हो गई वही दूसरी घटना में पशुबाड़े में आग लगने से चारा जलकर राख हो गया है.

कार में लगी आग
कार में लगी आग

By

Published : Apr 7, 2023, 2:30 PM IST

सिरोही. जिले के बरलूट थाना क्षेत्र के छोटा लोटीवाड़ा के पास चलती कार मे आग लगने की घटना सामने आयी है. आग इतनी भीषण थी कि कार कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई. पुलिस को सूचना मिलते ही बरलूट थाना के हेड कांस्टेबल सुल्तान सिंह दमकल कर्मी के साथ मोके पर पहुंचे. कार में सवार दोनो युवक सुरक्षित हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

बरलूट पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल सुल्तान सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटा लोटीवाड़ा के पास हनुमान जी मंदिर के पास एक चलती कार मे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे. कार सवार मारूति की इको कार लेकर मुकेश पुत्र श्रवण जाति बंजारा निवासी भादरास सादड़ी ओर उसका मित्र विशाल गाडी नंबर RJ22CA9040 सुंधामाता के दर्शन के बाद दोनो घर वापस जा रहे थे. उसी दरमियान छोटी लोटीवाडा के पास कार में अचानक आग लग गई. वही आग से कार पुरी तरह से जलकर खाक हो गई. परंतु कार सवार दोनों युवक सुरक्षित हैं.

पशु बाड़े में लगी आग चारा जलकर खाक

बरलूट गांव के आबादी क्षेत्र मे स्थित पशु बाड़े मे लगी भीषण आग. सूचना पर सरपंच, पुलिस व दमकल की गाडी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू कर लिया गया परंतु चारा जलकर हुआ राख हो गया. सिरोही के बरलूट गांव के आबादी कॉलोनी मे नवाब खान के घर के सामने बने पशु बाड़े मे अचानक आग लग गई. तेज हवा के कारण आग की लपटे बढ़ती गई ओर देखते ही देखते भीषण आग का रूप ले लिया. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगो ने बरलूट सरपंच भरत कुमार को दी, जिस पर सरपंच मोके पर पहुँचे. साथ ही बरलूट पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई.

पढ़ें चलती कार में लगी आग, महिला चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

इसी बीच स्थानीय लोगो ने पानी की बाल्टियों व पानी के पाइप से आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग पर बेकाबू होता गया. जावाल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर बाबू खान, लक्ष्णम मीणा, गोविंद मीणा व हकमाराम भी मोके पर पहुँचे, साथ ही बरलूट थाने से हेड कांस्टेबल सुल्तान सिंह भी घटना स्थल पर पहुँचे. वही इस भीषण आग को स्थानीय लोगो की मदद से फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद बुझा दिया. हालाकि बाड़े में रखा पशुओं को चारा जलकर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details