राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हंगामेदार रही आबू रोड नगरपालिका की बजट बैठक, पार्षदों ने ईओ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - Uproar in Aburod municipality

आबूरोड नगरपालिका में शुक्रवार को बजट बैठक आयोजित की गई. जहां बैठक शुरू होते ही पालिका पार्षदों ने ईओ त्रिकमदान चारण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने मानपुर में 412 नंबर प्लाट में पार्षद की ओर से दिए शिकायत पत्र को नोटशीट से फाड़ने का भी विरोध किया.

आबूरोड नगरपालिका की बजट बैठक, Budget meeting of aburode municipality
आबूरोड नगरपालिका की बजट बैठक

By

Published : Feb 14, 2020, 2:33 PM IST

सिरोही. जिले की आबूरोड नगरपालिका की बजट बैठक शुक्रवार को हंगामेदार रही. बैठक में नेता प्रतिपक्ष नरगिस कायमखानी ने पालिका के अधिशासी अधिकारी त्रिकमदान चारण पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और ईओ के खिलाफ नारेबाजी की.

हंगामेदार रही आबूरोड नगरपालिका की बजट बैठक

ईओ पर कांग्रेस पार्षद दीपक सैनी ने मानपुर में 412 नंबर के प्लाट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसको लेकर शिकायत दी गई थी. जिसे ईओ त्रिकमदान चारण ने नोट शीट से फाड़ दिया था. जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने रोष जताया और ईओ पर कार्रवाई करने और बैठक से बाहर करने की मांग की.

पढ़ें-हनुमानगढ़ : 'जासूस' कबूतर थाने के अंदर...आखिर क्यों, जानिए पूरी खबर

बैठक के दौरान विरोध इतना बढ़ गया कि पालिका के सभी पार्षद धरने पर बैठ गए और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं, विवाद को बढ़ते देख पालिका अध्यक्ष और अन्य ने ईओ को बाहर जाने को कहा जिस पर ईओ बैठक से उठकर चले गए. इस दौरान कई बार पालिका के पार्षद बहस करते देखे गए और कई पार्षदों की ओर से अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details