सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस में जमीनी विवाद के दौरान भाई ने भाई पर बंदूक से गोली दाग दी. जिसमें घायल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में एक भाई पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया. जिसका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस गांव में रहने वाले गंगाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दी की वे 3 भाई हैं, जिसमें वह सबसे बड़ा है. उससे छोटा वेलाराम और सबसे छोटा धर्माराम है. तीनों भाईयों में जमीन को लेकर विवाद है. सबसे छोटा भाई धर्माराम बीती रात शराब पीकर आया और गालियां देने लगा वहीं मना करने पर उसने गंगाराम को कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया.