राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: रिश्तों पर भारी पड़ा जमीनी विवाद, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट - Brother shoots brother Sirohi

सिरोही जिले के मोरस में जमीनी विवाद के दौरान भाई ने भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना में एक भाई को आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर गंभीर घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Brother shoots brother Sirohi, जमीनी विवाद में मारी गोली सिरोही
भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

By

Published : Mar 11, 2020, 12:26 PM IST

सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस में जमीनी विवाद के दौरान भाई ने भाई पर बंदूक से गोली दाग दी. जिसमें घायल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में एक भाई पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया. जिसका इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

जानकारी के अनुसार पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस गांव में रहने वाले गंगाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दी की वे 3 भाई हैं, जिसमें वह सबसे बड़ा है. उससे छोटा वेलाराम और सबसे छोटा धर्माराम है. तीनों भाईयों में जमीन को लेकर विवाद है. सबसे छोटा भाई धर्माराम बीती रात शराब पीकर आया और गालियां देने लगा वहीं मना करने पर उसने गंगाराम को कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया.

पढ़ें- जयपुर: बस्सी में होली पर दर्दनाक हादसा, दो मौसेरे भाइयों की मौत

घटना की जानकारी जब वेलाराम को लगी, तो वह धर्माराम के घर गया. जहां धर्माराम ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से वेलाराम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं, हमले में घायल गंगाराम का उपचार जारी है. उधर, घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details