सिरोही. जिले के आबूरोड़ राजकीय रेलवे अस्पताल में उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, ग्लोबल अस्पताल और लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर रुचि लेते हुए रक्तदान किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान 160 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया.
वहीं रेलवे अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में रेलवे कर्मचारियों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई. युवा कर्मचारियों में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया. साथ ही भारी संख्या में कर्मचारियों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर के दौरान लायंस क्लब के सचिव भगवान दास अग्रवाल ने 60वीं बार रक्तदान देकर युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. ग्लोबल अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेन्द्र के नेतृत्व में चिकित्सक टीम ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया.