राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : आबूरोड में रक्तदान शिविर का आयोजन...195 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित - Blood Donation Camp in Aburod

आबूरोड में उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ और लायंस क्लब आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 195 यूनिट रक्त जमा किया गया. इसके बाद सभी रक्तदाताओं को उत्तर-पश्चित रेलवे मजदूर संघ और लायंस क्लब कि तरफ से प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर सम्मान किया गया.

Blood Donation Camp in Aburod,  Blood donation camp in Sirohi
आबूरोड में रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 9, 2021, 10:44 PM IST

आबूरोड (सिरोही). स्व. केशव एच कुलकर्णी की स्मृति में मंगलवार को रेलवे चिकित्सालय आबूरोड में उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ और लायंस क्लब आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 195 यूनिट रक्त जमा किया गया. रक्त संग्रहण का कार्य रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल हॉस्पिटल ब्लड बैंक के प्रभारी धर्मेन्द्र भाई और उनकी टीम ने किया.

पढ़ें-Special: माउंट आबू में नक्की लेक हो रहा दुर्दशा का शिकार

रक्तदान शिविर में संघ के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि सीनियर डीएमई डीजल जीएन झा, रेलवे हॉस्पिटल के एडीएमई निखिलेश लाढ़ा, रेलवे स्कूल प्रिंसीपल अशोक चौहान और यूपी आरएमएस अध्यक्ष सुभाष जोशी ने द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया. सभी रक्तदाताओं को उत्तर-पश्चित रेलवे मजदूर संघ और लायंस क्लब कि तरफ से प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर सम्मान किया गया.

भगवान अग्रवाल और सुभाष जोशी ने किया रक्तदान

स्वेच्छिक रक्तदान शिविर मे हर बार कि भांति इस बार भी भगवान अग्रवाल ने 67वीं बार अपना रक्तदान किया. वहीं, सुभाष जोशी ने 50वीं बार रक्तदान किया. दोनों रक्तदाताओं को अतिथियों ने स्वागत करते हुये इस पुनित कार्य के लिये आभार व्यक्त किया.

रेलवे कर्मचारीयों और उनके परिजनों ने बढ-चढ कर किया रक्तदान

उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से हर साल कि भांति इस साल भी स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय रेलवे चिक्त्सिालय में किया गया. इस शिविर में रेलवे कर्मचारीयों और उनके परिजनों ने भी बढ़-चढ़ कर शिविर मे भाग लेते हुये अपना रक्तदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details