सिरोही.भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोपाल माली पर गत 18 अप्रैल को अनादरा थाने में पुलिस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने व धमकी देने का मामला दर्ज हुआ था. जिस पर लगातार सियासत जारी है. शुक्रवार को भाजपा ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना पर प्रदर्शन किया और मामले में निष्पक्ष जांच व एफआईआर निरस्त करने की मांग की.
भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए जिला कलेक्टर परिसर में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायक समाराम गरासिया, जगसीराम खोली, पूर्व जिला अध्यक्ष पायल परसरामपुरिया सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे. आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज कर सरकार द्वेषतापूर्ण कार्य कर रही है. भाजपा के पदाधिकारियों को परेशान किया जा रहा है. वहीं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह ने कहा कि इस तरह भाजयुमो जिलाध्यक्ष को परेशान करना सरकार के लिए आने वाले दिनों में भारी पड़ेगा. चंद दिनों की यह सरकार भाजपा पदाधिकारियों को परेशान करने पर तुली है, जिससे भाजपा के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं.