राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजयुमो जिला अध्यक्ष पर मुकदमे के मामले में भाजपा ने कलक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन - एफआईआर निरस्त करने की मांग

सिरोही में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज करने के मामले में भाजपा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. यहां मामले में निष्पक्ष जांच और एफआईआर रद्द करने की मांग की गई.

BJP protest in case on BJYM district president in Sirohi
भाजयुमो जिला अध्यक्ष पर मुकदमे के मामले में भाजपा ने कलक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 28, 2023, 5:43 PM IST

सिरोही.भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोपाल माली पर गत 18 अप्रैल को अनादरा थाने में पुलिस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने व धमकी देने का मामला दर्ज हुआ था. जिस पर लगातार सियासत जारी है. शुक्रवार को भाजपा ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना पर प्रदर्शन किया और मामले में निष्पक्ष जांच व एफआईआर निरस्त करने की मांग की.

भाजपा के प्रदर्शन को देखते हुए जिला कलेक्टर परिसर में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायक समाराम गरासिया, जगसीराम खोली, पूर्व जिला अध्यक्ष पायल परसरामपुरिया सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे. आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज कर सरकार द्वेषतापूर्ण कार्य कर रही है. भाजपा के पदाधिकारियों को परेशान किया जा रहा है. वहीं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह ने कहा कि इस तरह भाजयुमो जिलाध्यक्ष को परेशान करना सरकार के लिए आने वाले दिनों में भारी पड़ेगा. चंद दिनों की यह सरकार भाजपा पदाधिकारियों को परेशान करने पर तुली है, जिससे भाजपा के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं.

पढ़ेंःमहापौर कुंती देवड़ा के साथ बदसलूकी, कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर कार्यालय में किया शक्ति प्रदर्शन

यह है मामलाः दरअसल, अनादरा थाना क्षेत्र में गत 1 अप्रैल को एक नाबालिग लापता हो गई थी. जिसपर पर पुलिस की कार्यप्रणाली और एक एएसआई पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए जा रहे थे. 9 अप्रैल तक लापता नाबालिग बरामद नहीं होने पर अनादरा थाने का घेराव माली समाज द्वारा किया गया. जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने कहा कि मामले में पुलिस लापरवाही कर रही है. 6 महीने बाद सरकार बदल जायेगी. अगर ऐसे ही रहा तो पुलिसकर्मियों की खाल उधेड़ी दी जाएगी. पुलिस ने 18 अप्रैल को इस संबंध में अनादरा थाने में मामला दर्ज किया. इसमें गोपाल माली पर पुलिस के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और पुलिस को धमकी देने सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details