राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक - Sirohi latest news

42 निकायों में चुनावों की घोषणा के बाद अब सरगर्मियां तेज हो गई है. जिले के सबसे बड़े आबूरोड में 40 वार्डों के चुनाव है. जिसको लेकर अब सियासी पार्टी बैठकें कर रही है. भाजपा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित शामिल रहे.

Sirohi latest news, Sirohi Hindi News
पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

By

Published : Nov 10, 2020, 2:47 AM IST

सिरोही. 42 निकायों में चुनावों की घोषणा के बाद अब सरगर्मियां तेज हो गई है. जिले के सबसे बड़े आबूरोड में 40 वार्डों के चुनाव है. जिसको लेकर अब सियासी पार्टी बैठकें कर रही है. भाजपा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित शामिल रहे. बैठक के दौरान पूर्व मंडल महामंत्री भगवत सिंह ने पिछले भाजपा बोर्ड में जीते हुए भाजपा पार्षदों पर पैसे लेकर भाजपा समर्थित पालिकाध्यक्ष को वोट देने का आरोप लगाया.

पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

आबूरोड नगरपालिका में चुनावों की घोषणा के साथ ही अब उम्मीदवार पार्टियों से टिकट मांग रहे हैं. भाजपा की बैठक शहर के विष्णु धर्मशाला में आयोजित की गई. जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि टिकट पार्टी के निष्ठावान कार्यकताओं को दिया जाएगा. किसी ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा, जिससे पार्टी की छवि खराब हो.

पढ़ेंःजोधपुर दक्षिण नगर निगम में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा, कांग्रेस के दावे खोखले साबित होंगे: राजेंद्र गहलोत

भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि चुनावों को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है. भाजपा अपने उम्मीदवारों का चयन पार्टी स्तर पर करेगी. भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही टिकट में प्राथमिकता दी जाएगी. बैठक के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी, स्वयं उपाध्यक्ष सहित विभिन्न वार्डों के दावेदार शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details