भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का गहलोत सरकार पर हमला सिरोही. प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. भंडारी ने कहा- ''इन पांच वर्षों में राजस्थान में महिला अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में अब तक 35 हजार दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं. लगभग 15 हजार नाबालिग लड़कियों के साथ भी दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. लगातार तीसरी बार राजस्थान दुष्कर्म, महिला अपराध और बच्चियों से ज्यादतियों के मामलों में देश में प्रथम स्थान पर है.''
उन्होंने कहा- ''दौसा जिले के राहुवास में एक घटना घटी, जिसमें एक सब इस्पेक्टर ने चार साल की बच्ची संग दुष्कर्म कर किया. साथ ही सबूतों को मिटाने का भी प्रयास किया गया. छोटी सी बच्ची अपने मन की बात भी किसी को नहीं कह सकी, लेकिन उसकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए परिजनों को महसूस हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. वहीं, बच्ची को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.''
पढ़ें :रीटा चौधरी बोलीं- भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ 4 साल तक गायब रहे, अब जनता सिखाएगी सबक
ये कुशासन की सरकार है : भंडारी ने आगे कहा- ''कांग्रेस सरकार महिला अपराधों से भरी है और ये कुशासन की सरकार है. प्रशासन निष्क्रिय होकर काम कर रहा है. इस घटना को देखकर ऐसा लगता है कि प्रदेश में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं.'' उन्होंने कहा- ''भाजपा की प्रत्येक महिला शक्ति राजस्थान की इस महिला शक्ति के साथ खड़ी है. प्रदेश सरकार इन कुशासन अपराधों को सह दे रही है. भाजपा ऐसी निर्मम घटनाओं की हमेशा निंदा करते आई है और आगे भी करते रहेगी.''
सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी : भंडारी ने कहा- ''गहलोत कह रहे हैं कि इस चुनाव में सरकार रिपीट होने वाली है, लेकिन हमें लगता है कि रिपीट तो नहीं, बल्कि डिलीट जरूर हो जाएगी.'' आगे उन्होंने कहा- ''राजस्थान की महिला शक्ति की न्यायपालिका से मांग है कि इस दुष्कर्म की घटना के दोषी को जल्द से जल्द सजा दी जाए.''