राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: CAA के समर्थन में भाजपा ने निकाली रैली, कई संगठन हुए शामिल - CAA समर्थन रैली सिरोही

जिले के आबूरोड में भी भाजपा और अन्य संगठनों की ओर से केंद्र सरकार के पास कराए गए CAA के समर्थन में रैली निकाली गई और लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दी गई

CAA Support Rally Sirohi, CAA समर्थन रैली सिरोही
CAA के समर्थन में भाजपा ने निकाली रैली

By

Published : Dec 22, 2019, 7:48 PM IST

सिरोही. देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे बवाल के बीच कई शहरों में कानून के समर्थन में रैलियां भी निकल रही है. जिले के आबूरोड में भी भाजपा और अन्य संगठनों की ओर से केंद्र सरकार के पास कराए गए CAA के समर्थन में रैली निकाली गई और लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दी गई.

CAA के समर्थन में भाजपा ने निकाली रैली

CAA को लेकर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो अब इस कानून के समर्थन में भी लोग बाहर आने लगे हैं. जिले के आबूरोड में भाजपा के नेतृत्व में सरकार के इस कानून को समर्थन करते हुए सांई बाबा मंदिर से होते हुए आबूरोड शहर में रैली निकाली और इस कानून के बारे में लोगों को जानकारी दी. भाजपा के जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि यह कानून मुस्लिमों के खिलाफ है जबकि यह कानून सिर्फ नागरिकता देने वाला है नागरिकता छिनने वाला नही है. कांग्रेस की ओर से देश में हिंसा का माहौल पैदा किया जा रहा है. यह निंदनीय है.

पढ़ें-RU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

बिल के समर्थन में विधायक जगसीराम कोली ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बिना सोचे समझे इस बिल का विरोध किया जा रहा है जबकि यह बिल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक को नागरिकता देने का है. जिनको उस देश में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. रैली के दौरान पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details