सिरोही. देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे बवाल के बीच कई शहरों में कानून के समर्थन में रैलियां भी निकल रही है. जिले के आबूरोड में भी भाजपा और अन्य संगठनों की ओर से केंद्र सरकार के पास कराए गए CAA के समर्थन में रैली निकाली गई और लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दी गई.
CAA को लेकर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो अब इस कानून के समर्थन में भी लोग बाहर आने लगे हैं. जिले के आबूरोड में भाजपा के नेतृत्व में सरकार के इस कानून को समर्थन करते हुए सांई बाबा मंदिर से होते हुए आबूरोड शहर में रैली निकाली और इस कानून के बारे में लोगों को जानकारी दी. भाजपा के जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि यह कानून मुस्लिमों के खिलाफ है जबकि यह कानून सिर्फ नागरिकता देने वाला है नागरिकता छिनने वाला नही है. कांग्रेस की ओर से देश में हिंसा का माहौल पैदा किया जा रहा है. यह निंदनीय है.