राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के दौरे से बढ़ा कोरोना केसः बीजेपी - Rajya Sabha Neeraj Dangi

आबूरोड में BJP जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने जिले में बढ़े कोरोना केस का जिम्मेदार राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के दौरे को बताया.

राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, Sirohi news
भाजपा ने नीरज डांगी पर बोला हमला

By

Published : Aug 30, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 10:50 AM IST

सिरोही.आबूरोड में भाजपा के प्रदेशव्यापी आंदोलन हल्ला बोल को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार की नीतियों को गलत बताया. साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के सिरोही दौरे के दौरान आयोजित स्वागत कार्यक्रम को कोरोना के केस में बढ़ोतरी का जिम्मेदार बताया.

भाजपा ने नीरज डांगी पर बोला हमला

भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि प्रदेश को करोना काल में जब एक मुख्यमंत्री और एक सरकार की जरूरत थी, तब मौजूदा सरकार खुद के दल की गुटबाजी से लड़ रही थी. एक महीने से अधिक समय तक होटलों में सरकार चली. जिससे प्रदेश में कोरोना महामारी को सरकार संभाल नहीं सकी. वहीं पिछ्ले दिनों जिले में राज्यसभा सांसद के दौरे के स्वागत में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. उसका ही परिणाम है कि आबूरोड में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1407 नए केस आए सामने...13 मरीजों की मौत

विधायक समाराम गरासिया ने पिछले दिनों सिरोही में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के दौरे को लेकर भी सवाल खड़े किए. विधायक ने बताया कि पूरा प्रदेश जहां एक महामारी से लड़ रहा है तो वहीं सांसद के स्वागत में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. सैकड़ों की भीड़ में सांसद का स्वागत किया गया. प्रशासन पूरी जानकारी होते हुए भी सांसद के स्वागत में नतमस्तक नजर आया.

विधायक ने कहा कि आबूरोड में सांसद के स्वागत में भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. स्वागत कार्यक्रम में मौजूद एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें.CM के गृह जिले में धरना देते हुए किसान की मौत हो जाना सरकार के माथे पर कलंक: राजेंद्र राठौड़

वहीं प्रेस वार्ता में विधायक जगसीराम कोली ने सभी अधिकारियों और प्रशासन को कटघरे में लेते हुए कहा कि सांसद के कार्यक्रम की पूर्व में जानकारी होने के बाद भी प्रशासन ने तो किसी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए बाध्य तक नहीं किया. सांसद के स्वागत कार्यक्रम के बाद लगातार आबूरोड में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं. जिसके कारण आज शहर में लॉकडाउन कर दिया गया है. आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने काम किया है.

विधायक कोली ने आरोप लगाया कि कोरोना के आंकड़ों को छुपाने के लिए आबूरोड में अब टेस्टिंग की संख्या भी कम की गई है. जिससे नीरज डांगी के दौरे के बाद बढ़े मरीजों की संख्या को किसी प्रकार छुपाया जाए.

Last Updated : Aug 30, 2020, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details