राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के कार्यकाल में जो कार्य हुए थे, उनका फीता काटकर कांग्रेस श्रेय ले रही है: नारायण पुरोहित - BJP District President Narayan Purohit

सरकार के 1 साल पूरे होने और प्रदर्शनी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही काम में कम और बोलने में ज्यादा विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में जो कार्य हुए थे, उनका फीता काटकर कांग्रेस श्रेय ले रही है.

भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, BJP District President Narayan Purohit
भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित

By

Published : Dec 22, 2019, 7:57 PM IST

सिरोही. सरकार के 1 साल पूरे होने पर प्रदेश भर के जिलों में प्रदर्शनी लगाकर सरकार अपनी उपलब्धियों को बता रही है. ऐसे ही प्रदर्शनी सिरोही जिले में भी लगाई गई है, जहां पर जिले में किए गए विकास कार्य के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. वहीं, सरकार के 1 साल पूरे होने और प्रदर्शनी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही काम में कम और बोलने में ज्यादा विश्वास रखती है.

भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित का कांग्रेस पर आरोप

ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा के जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में जो कार्य हुए थे, उनका फीता काटकर कांग्रेस श्रेय ले रही है. इन 1 सालों में विकास से जुड़े कोई भी कार्य नहीं हुए. पुरोहित ने कहा कि आज के समय सभी के सभी विकास कार्य फंड के अभाव में बंद पड़े हैं. सरकार विकास के नाम पर झूठी वाहवाही ले रही है.

पुरोहित ने कहा कि सिरोही में मेडिकल कॉलेज को लेकर स्थानीय विधायक होर्डिंग लगाकर श्रेय ले रहे हैं. जबकि मेडिकल कॉलेज केंद्र से स्वीकृत हुआ है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 60 फीसदी फंड केंद्र सरकार की ओर से दिया जा रहा है. राज्य सरकार के पास फंड का अभाव है, जिसके कारण ठेकेदारों को पेमेंट भी नहीं दिया जा रहा है और सभी विकास कार्य बंद पड़े हैं.

पढ़ें- Exclusive: नागरिक संशोधन बिल पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा से खास बातचीत

निकाय चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के सवाल पर नारायण पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस की ओर से चुनाव से पूर्व वार्डों का परिसीमन इस प्रकार किया गया कि उनको फायदा हो और चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की गई. वहीं, पार्टी में फैली गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और आने वाले समय में पार्टी पंचायती राज चुनाव में एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करेगी और इन चुनाव में जीत दर्ज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details