सिरोही. जिले में पंचायतराज चुनाव के तहत सोमवार को जिला प्रमुख और प्रधान के लिए मतदान हुआ. जिसमें भाजपा ने जिले में बाजी मारी है. कांग्रेस को सिर्फ आबूरोड पंचायत समिति से ही संतोष करना पड़ा. जिला प्रमुख सहित रेवदर, शिवगंज, पिण्डवाड़ा व सिरोही पंचायत समिति में भाजपा अपना प्रधान बनाने में सफल रही.
जिला प्रमुख व प्रधान के लिए सुबह 10 से 11 के बीच नामांकन दाखिल किए गए. जिला प्रमुख के लिए भाजपा कि ओर से जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के भाई अर्जुन पुरोहित ने नामांकन दाखिल किया. इसी प्रकार कांग्रेस कि ओर से हरीश चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. भाजपा के सभी जिला परिषद सदस्य एक बस में सवार करीब 4 बजे जिला परिषद पहुंचे. जहां सभी ने पहले शपथ ली. इसके बाद मतदान किया और बस में बैठकर रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें.जयपुर जिला प्रमुख 'हाईवेल्टेज ड्रामा' : बीजेपी नेताओं के घेरे में मतदान करने पहुंचे कांग्रेस के जैकी टाटीवाल, राठौड़-मेघवाल हुए आमने सामने...देखें Exclusive वीडियो
भाजपा के जिला परिषद सदस्यों के मतदान के बाद कांग्रेस के सदस्यों ने मतदान किया. मतदान में भाजपा के अर्जुन पुरोहित को 17 मत व कांग्रेस के हरीश चौधरी को 4 मत प्राप्त हुए. चुनाव परिणाम के बाद भाजपा कार्यकर्त्ताओ में खुशी कि लहर दौड़ गई. कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई. जिले के नए जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित बने.
प्रधान में भी मारी बाजी
इसी प्रकार सिरोही पंचायत समिति में भाजपा के हसमुख कुमार प्रधान बने. उन्हें 17 में से 14 मत प्राप्त हुए. शिवगंज में भाजपा कि ललिता कंवर प्रधान बनी, उन्हें 15 में से 8 मत प्राप्त हुए. पिण्डवाड़ा में भाजपा के नितिन बंसल प्रधान बने. उन्हें 21 में से 15 मत मिले.
वहीं रेवदर में भाजपा से राधिका देवासी प्रधान बनी. उन्हें 21 में से 14 मत प्राप्त हुए. पंचायतराज के हुए चुनावों कांग्रेस के हाथ सिर्फ आबूरोड पंचायत समिति लगी. जिसमे कांग्रेस के लीलाराम समिति के प्रधान बने, उन्हें 15 में से 9 मत प्राप्त हुए.