राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चौकी प्रभारी घायल, उपचार जारी

सिरोही में एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार मावल चौकी प्रभारी चुन्नीलाल बुरी तरह घायल हो गए. जिनका ट्रॉमा सेंटर में उपचार जारी है.

सिरोही की खबर, sirohi news
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चौकी प्रभारी घायल

By

Published : Aug 14, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 5:01 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक पर मावल चौकी प्रभारी चुन्नीलाल सवार थे जो बुरी तरह जख्मी हो गए. हादसे के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां उपचार जारी है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ेंःलापरवाही ने ली जान: गुपचुप तरीके से हो रहा था अवैध निर्माण, ढही दीवार...एक मजदूर की मौत

जानकारी के अनुसार आबूरोड रीको थाने के मावल चौकी प्रभारी चुन्नीलाल थाने से एक बाइक पर सवार होकर मावल चौकी जा रहे थे. इस दौरान मावल के पास नेशनल हाईवे पर स्वरूपगंज की ओर से तेज गति से आते हुए ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक ने कुछ देर तक बाइक और बाइक सवार घसीटा गया.

घटना के बाद ट्रक चलाक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में चौकी प्रभारी चुन्नीलाल को ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां उनका उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी धर्मेंद्र सिंह, माउंट आबू सीओ प्रवीण कुमार, थानाधिकारी देवीदान, सदर थानाधिकारी बलभद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल एसआई के बारे में जानकारी ली.

Last Updated : Aug 14, 2021, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details