सिरोही.बरलूट थाना क्षेत्र में युवक की मारपीट के चलके मौत होने के बाद भील समाज में आक्रोश (Internet Suspended for 23 hours in Sirohi) है. इसको लेकर जिले में अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है. घटना को लेकर शनिवार को भी भील समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सिरोही बरलूट थाना क्षेत्र के मांडवाडा बोर्ड पर 19 नवंबर को मारपीट में घायल युवक कार्तिक भील निवासी शिवगंज की 1 दिसंबर को अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रकरण में जावाल निवासी प्रवीण माली और राजेन्द्र उर्फ राजूराम को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच एससी-एसटी सेल के डीएसपी दिनेश कुमार कर रहे हैं. आरोपियों को शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जाएगा. शांति व्यवस्था को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने अगले 23 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं.