राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: रिहायशी इलाकों में आ रहे भालू, दहशत में लोग

सिरोही में पिछले कुछ दिनों से भालू रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. गुरुवार को एक भालू आर्य मंदिर में भोजन की तलाश में देखा गया. एक दिन पहले भी एक भालू को निर्माणाधीन सरकारी इमारत में देखा गया था. जिसके बाद से लोग घर से बाहर निकलने में थोड़ा संकोच कर रहे हैं.

bears were seen in residential areas,  bears were seen in sirohi,  bear in sirohi
रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं भालू

By

Published : Aug 20, 2020, 5:17 PM IST

सिरोही.जिले के रिहायशी इलाकों में लगातार वन्यजीवों की आवाजाही देखी जा रही है. गुरुवार को एक भालू नक्कीलेक के आर्य मंदिर में दिखाई दिया. भालू भोजन की तलाश में जंगलों से शहरी क्षेत्रों में आ रहे हैं. वहीं बुधवार को भी एक भालू निर्माधाधीन सरकारी इमारत में देखा गया था. जिसके बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं.

भोजन की तलाश में आ रहे हैं भालू

जिले के माउंटआबू में इस वक्त कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते भालू दिखाई भी नहीं देते हैं. ऐसे में इंसानों पर वन्यजीवों के हमले का खतरा बना हुआ है. लगातार वन्य क्षेत्र घट रहे हैं. जिसके चलते भालू और दूसरे जीव रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. एक सप्ताह पहले भी एक पैंथर ने गाय पर हमला कर दिया और चट्टान पर जाकर बैठ गया था. लोग घरों से बाहर निकलने में अब कतराने लगे हैं.

पिछले दिनों में कई बार देखा गया है वन्यजीवों को रिहायशी इलाकों में

पढ़ें:मुकुंदरा टाइगर रिजर्व : शावक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टरों ने क्या कहा सुनिये

कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में भी वन्यजीव सड़कों पर, मॉल्स में दिखाई दे रहे थे. इसके पीछे एक वजह माहौल में चेंज को भी बताया गया. जहां एक तरफ इंसान खुद को क्वॉरेंटाइन कर रहा है. ज्यादा बाहर नहीं निकल रहा है तो वहीं वन्यजीव बाहर निकल रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में सड़कों पर हिरण, भालू, पैंथर, खरगोश निकल रहे हैं. जिसके बाद एक नई डिबेट शुरू हो गई है कि क्या आधुनिक जीवनशैली और दुनिया भर के विकास के मॉडल प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details