सिरोही.प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अक्सर ही भालू के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं सामने आती रहती है. गुरुवार शाम को एक भालू शाम को शहर के मार्केट में आ गया. इस दौरान लॉकडाउन के चलते भीड़ भाड़ नहीं थी पर भालू का सामना पुलिस की गश्ती कर रही गाड़ी के सामने से निकल गया.
माउंट आबू में अपने बच्चे के साथ सड़कों पर दिखा भालू लॉकडाउन में लोग जहां घरों में कैद हैं तो वहीं, प्रदेश का एक स्थान जहां अक्सर ही भालूओं की दस्तक आबादी क्षेत्र में होती रहती है. हम बात कर रहे हैं प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की जहां लॉकडाउन में अक्सर ही भालू जंगल से निकल कर भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र में रुख कर रहे हैं.
रात को एक भालू शहर के मुख्य मार्ग पर आ गया. भालू आने से होटलों और घरों में रहने वालों लोगों में दहशत का माहौल बन गया. भालू एक दरवाजे को कूदने लगा इतनी देर में शाम को गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी सामने आ गई. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में बैठे बैठे भालू को भगाया. भालू सड़कों पर भागता हुआ जंगल की ओर चला गया. यह वीडियो अब सोशियल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें-मां का प्रेमी 2 नाबालिगों के साथ 6 साल से कर रहा था दुष्कर्म, कुछ यूं हुआ खुलासा...
वहीं देर शाम को एक भालू माउंट आबू सीओ निवास पर भी देखने को मिला. माउंट आबू के जंगलो में 200 से भी अधिक भालू हैं. साथ ही पैंथर भी भारी संख्या में हैं. अक्सर ही भालू और पैथर आबादी क्षेत्र में आते रहते हैं. वन विभाग की टीम भालूओं से लोगों को दूर रहने की चेतावनी देती रहती है.