राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bear Found dead : आबूरोड में खेत में मिला भालू का शव, पीठ पर चोट के निशान - Rajasthan Hindi news

सिरोही के आबूरोड में एक भालू का शव मिला है. उसके पीठ पर चोट के निशान हैं. शव का पोस्टमार्टम किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा.

Bear Found dead in a Farm in Sirohi
आबूरोड में एक भालू का शव मिला

By

Published : Aug 13, 2023, 5:39 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित आवल गांव के एक खेत में रविवार को भालू का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग हिरापूरा की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पशु अस्पताल लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

हीरापुरा वन चौकी रेंजर राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि आवल स्थित एक मक्के के खेत में मृत अवस्था में भालू के पड़े होने की सूचना थी. वन विभाग से अर्जुन सिंह, वाजना नाका प्रभारी अंजू कुमारी मौके पर पहुंचे और भालू के शव को कब्जे में लेकर आकराभट्टा स्थित पशु अस्पताल लाया गया. यहां मेडिकल बोर्ड ने वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में भालू के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आने की बाद भालू के मौत का कारण पता चल पाएगा.

पढ़ें. सिरोही में अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

पीठ पर चोट के निशान :रेंजर राधेश्याम गुर्जर ने बताया की मृत नर भालू के पीठ पर चोट के निशान मिले हैं. यह चोट पहाड़ पर पत्थर की रगड़ खाने से लगी या किसी अन्य कारण से यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृत भालू का विसरा लेकर देहरादून स्थित लैब में भेजा गया हैं. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. मृत भालू का पोस्टमार्टम होने के बाद राजस्व विभाग, वन विभाग और पशु चिकित्सक की उपस्थिति में विभाग के नियमों के अनुसार पशु चिकित्सालय ही भालू का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details