सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित आवल गांव के एक खेत में रविवार को भालू का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग हिरापूरा की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पशु अस्पताल लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
हीरापुरा वन चौकी रेंजर राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि आवल स्थित एक मक्के के खेत में मृत अवस्था में भालू के पड़े होने की सूचना थी. वन विभाग से अर्जुन सिंह, वाजना नाका प्रभारी अंजू कुमारी मौके पर पहुंचे और भालू के शव को कब्जे में लेकर आकराभट्टा स्थित पशु अस्पताल लाया गया. यहां मेडिकल बोर्ड ने वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में भालू के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आने की बाद भालू के मौत का कारण पता चल पाएगा.