सिरोही. आजादी के 75 साल होने पर देश में अमृत कलश महोत्सव (Azaadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. उसी लेकर देश में एकता का संदेश लिए लेह से आईटीबीपी के जवानों का एक दल गुजरात के केवड़िया तक साइकिल रैली निकाल रहा है. रविवार को यह रैली आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान पहुंची. संस्थान द्वारा जवानों की हौसला अफजाई के लिए रविवार शाम को अभिन्दन कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भाग लेने के लिए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब पहुंचे और कार्यक्रम में भाग लिया.
इस दौरान त्रिपुरा सीएम ने कहा कि देश में एकता का संदेश लेकर जा रही रैली सराहनीय है. यह रैली विभिन्न प्रांतों से होती हुई जाएगी और देश में एकता का संदेश देगी. उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि संस्थान अध्यात्मिकता के क्षेत्र में कार्य कर रही है, जिससे मनुष्य का जीवन बदल रहा है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट में पर्यटन को लेकर अपार संभावना है, जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री बहुत कार्य कर रहे हैं. सीएम बिपल्ब देब ने कहा कि त्रिपुरा सहित नार्थ-ईस्ट के राज्य ऑक्सीजन का हब हैं और कोरोना काल में लोगों को पता चला कि ऑक्सीजन कितनी जरूरी है.