राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident Sirohi : सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 2 की मौत, 8 जख्मी - two killed eight injured in accident

सिरोही में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया (Auto full of passengers overturned in Sirohi) गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 4, 2023, 8:19 PM IST

सिरोही.जिले के रेवदर थाना क्षेत्र के करोटी पुल के पास रविवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेवदर थानाधिकारी कपुराराम चौधरी ने बताया कि रेवदर से करोटी की ओर जा रहा सवारियों से भरा एक ऑटोरिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पुल के पास पलट गया.

वहीं, हादसे के दौरान सामने से आ रहे एक मिनी ऑटो से टकराने से शंकर पुत्र नरसा गरासिया निवासी आम्बावेरी चंडेला (आबूरोड) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल अन्य सभी लोगों को उपचार के लिए रेवदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया. इधर, आबूरोड के राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान अनिल पुत्र भूरा राज नट की मौत हो गई. फिलहाल मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही बताया गया कि सभी घायल चंडेला के निवासी है.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Banswara : बस ने बाइक सवार तीन लड़कों को कुचला, ड्राइवर फरार

हादसे में जख्मियों की हुई शिनाख्त -इस हादसे में सीता पत्नी शंकर, भोमा पुत्र सोमा गरासिया, मोहन पुत्र धीरा गरासिया, पाबू पत्नी मोहन गरासिया, पूरण पुत्र शोकीन राज नट, बाबु पुत्र सौपा, कमली पत्नी मगन, सिंघा पुत्र भीखा गरासिया, सीता पत्नी सिंघा घायल हो गए. सभी घायलों का आबूरोड व अन्य अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details