राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : जिस रस्सी से ऑटो स्टार्ट कर जीविका चलाता था...उसी रस्सी से लटककर रामाराम ने की आत्महत्या - Rajasthan news

सिरोही के स्वरूपगंज में तनाव के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक रामाराम कई दिनों से तनाव में था.

ऑटो चालक आत्महत्या
ऑटो चालक आत्महत्या

By

Published : Jul 20, 2021, 9:32 PM IST

सिरोही. स्वरूपगंज के काछोली गांव के रामाराम भील ने आत्महत्या कर ली. रामाराम ऑटो चलाया करता था. जिस रस्सी से वह रोजाना ऑटो स्टार्ट करता था, उसी रस्सी से उसने मंगलवार को फंदा बनाया और पेड़ से लटक कर जान दे दी.

घटना की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

स्वरुपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया है कि काछोली गांव का रामाराम भील मंगलवार सुबह ऑटो लेकर घर से निकला था. रामाराम अपना मोबाइल घर पर ही भूल गया था. दोपहर में जब पत्नी को पता चला कि मोबाइल घर पर है तो रामाराम के भतीजे राजू को मोबाइल देकर ऑटो स्टैंड पर पहुंचाने के लिए भेजा. ऑटो स्टैंड पर ऑटो तो खड़ा था मगर रामाराम ऑटो में नहीं था.

पढ़ें-'अब बर्दाश्त नहीं हो रहा...बहुत डिप्रेशन में हूं'...सुसाइड नोट लिखकर कोर्ट की लिपिक ने लगाया फंदा

इधर-उधर पूछताछ करने पर पता चला कि रामाराम कई घंटों से गायब है. इसके बाद उसे ढूंढा तो गांव में ही देवराजजी मंदिर के पास आम के पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला. इसकी सूचना पर एएसआई राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह राणावत मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम करवाया.

पुलिस ने पिता शंकरलाल भील की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया तनाव के चलते आत्महत्या का लग रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद काछोली सरपंच कालू सिंह देवड़ा मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details